ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने दी नयी तारीख….

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे पूरा हो गया है. रिपोर्ट सब्मिट करने को लेकर एएसआई ने कोर्ट से 15 दिनों के अतिरिक्त समय देने की मांग की थी. कोर्ट ने एएसआई के आवेदन पर सुनवाई करते हुए. रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है. 

28 नवंबर को रिपोर्ट सौंपने का आदेश 
इसके लिए एएसआई की ओर से अदालत में प्रार्थनापत्र दिया गया था. हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव के अनुसार, तकनीकी रिपोर्ट नहीं आने के कारण एएसआई ने और समय मांगा था. शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायमूर्ति ए.के. विश्‍वेश ने एएसआई को 28 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा. बीते दो नवंबर को एएसआई ने आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे, फोटोग्राफर व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों के उपलब्ध डेटा का विश्‍लेषण करके रिपोर्ट तैयार कर इसे दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था. जिला जज ने इसे स्वीकार करते हुए एएसआई को 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था.

ASI सर्वे में देशभर के विशेषज्ञ शामिल 
ज्ञात हो कि दो नवंबर को एएसआई ने अदालत को बताया था कि उसने सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन सर्वेक्षण कार्य में उपयोग किए गए उपकरणों के विवरण के साथ रिपोर्ट संकलित करने में कुछ और समय लग सकता है. इसके बाद कोर्ट ने दस्तावेज जमा करने के लिए 17 नवंबर तक का अतिरिक्त समय दे दिया. पांच अक्टूबर को कोर्ट ने एएसआई को चार हफ्ते का और वक्त दिया था और कहा था कि सर्वे की का समय इससे ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता है. ज्ञानवापी में सर्वे करने वाली टीम में एएसआई के देशभर के विशेषज्ञ शामिल हुए थे. दरअसल एएसआई को अपनी रिपोर्ट के माध्यम से यह बताना है कि क्या ज्ञानवापी में मंदिर को गिराकर कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है या नहीं?

Related Articles

Back to top button