ग्रामीणों की समस्या का नहीं हुआ समाधान तो राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया को सौंपा पत्र

सीतापुर- विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम पंचायत शेरपुर व इमलिया सुल्तानपुर में बना नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिस कारण हमेशा जल भराव की स्थिति बनी रहती है जिस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित को समस्या के समाधान हेतु सिकायत भी की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों की सिकायत पर समस्या को देखते हुए राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के संगठन मंत्री नितिन प्रकाश ने सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों के साथ खंण्ड विकास अधिकारी ऐलिया को पत्र सौंपा गया। संगठन मंत्री नितिन प्रकाश का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी से अस्वासन देते हुए बताया है कि जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही संगठन मंत्री का यह भी कहना है कि यदि ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शाशन प्रसाशन की होगी।इस मौके पर दीपक राठौर, अभिषेक मौर्य, सुनील रस्तोगी, हरपाल सिंह,पवन तिवारी, डाक्टर कौशल, रामचंद्र यादव,पवन कुमार,प्रसान्त वर्मा, राजेश राठौर,त्रिलोकी कनौजिया,अनुज मौर्य, हैप्पी मिश्रा व पदाधिकारियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button