हमीरपुर : घर में घुसने वाले युवक की लाठियों से पीटकर हत्या करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से आलाकत्ल भी आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।
सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव निवासी 25 वर्षीय विकास वर्मा का शव लहूलुहान हालत में स्टेट हाईवे किनारे खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के छोटे भाई रामजी वर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव निवासी दयाराम व उसके बेटे यतीश उर्फ मंगल यादव समेत पड़ोसी लालू व विकास को अपने साथ ले जाने वाले गुलशन वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में लगीं थी। मंगलवार की सुबह पुलिस सदर कोतवाली के राठ तिराहे के पास से दयाराम व उसके बेटे यतीस उर्फ मंगल को गिरफ्तार करके कोतवाली ले गई। जहां दोनों से पूछताछ की। जिसमें दयाराम ने बताया कि शनिवार की रात विकास उसकी बेटी से मिलने के लिए घर में घुसा था। इससे पहले भी विकास ने कई बार यह हरकत की थी। जिस पर उसे समझाया गया था। लेकिन समझाने के बाद भी न मानने पर दयाराम ने अपने बेटे मंगल के साथ मिलकर विकास के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और घटना छिपाने के लिए शव को ई-रिक्शे में लादकर हाईवे किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर उस लाठी को भी बरामद किया है। जिससे हत्या की गई थी। कोतवाल ने बताया कि आरोपित पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया है।