सरकारी भूमि से पालिका टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे हटाकर कंटीले तार लगाकर संरक्षित किया

महमूदाबाद सीतापुर- नगर पालिका के सुंदौली वार्ड में खाली पड़ी सरकारी भूमि से पालिका टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे हटाकर कंटीले तार लगाकर संरक्षित किया।
पालिका अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने बताया कि सुंदौली में खाली पड़ी खलिहान की भूमि गाटा संख्या 113 के रकबा 0.038 हेक्टेयर, नवीन परती की गाटा संख्या 114 रकबा की 0.013 हेक्टेयर तथा नवीन परती गाटा संख्या 115 के रकबा 0.061 हेक्टेयर पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने गुमटी, टीनशेड व भूसा आदि रख अवैध कब्जा कर था। एसडीएम शिखा शुक्ला ने ईओ शैलेंद्र दुबे की रिपोर्ट पर अविलंब अवैध कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए थे। गुरूवार को ईओ शैलेंद्र दुबे के निर्देश में नगर पालिका के लिपिक आनंद दुबे, रामनरेश सफाई कर्मियों की टीम व पुलिसबल के साथ मौके नर पहुंचे और सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए उक्त भूमि को पालिका के कब्जे में लेकर लोहे के एंगल लगाकर कंटीले तार लगा दिए।

प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का जिलाध्यक्ष रामसेवक पाल, जिला संरक्षक बनवारी लाल गौतम अभय सिंह को महामंत्री मनोनीत किया गया है। महामंत्री अभय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सीतापुर संगठन की कार्यकारिणी भंग चल रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ के आवाहन पर आगामी पांच सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय वापसी व आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने सहित पांच सूत्रीय मागों को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के लिए जिले के सभी महिला-पुरुष शिक्षामित्रों से पहुंचने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button