बाँदा। सदर विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण हावी रहा।मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मर्दननाका,खाईंपार,छिपटहरी, कोतवाली रोड़ आदि में मुस्लिम मतदाता साइकिल की सवारी करते हुए नजर आए।यहाँ के मुस्लिम मतदाता सुबह 7 बजे से ही लंबी लंबी कतारों में दिखाई दिए।अलीगंज, गूलरनाका,सिविल लाइंस,कालूकुआं आदि क्षेत्रों में मतदाताओं ने कमल खिलाया।हालांकि यहाँ सेढ़ू तैलैया, अतर्रा चुंगी,गायत्री नगर आदि में हाथी ने भी अपनी रफ्तार भरी।सदर विधानसभा क्षेत्र के डिंगवाही गाँव के मतदेय स्थल पर सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगे दिखे।पास ही पुलिया पर बैठे कुछ लोग जीत-हार का आंकलन करते रहे। यहाँ ज्यादातर राजपूत (लोधी) मतदाता हैं। उनका कहना था,कि मोदी सरकार में कोई कमी नहीं दिखी। स्थानीय प्रत्याशी भले ही कैसा भी हो। यहाँ बसपा को भी अच्छा वोट मिला। बावजूद इसके लोगों का दावा है, कि इस बार भी भाजपा जीतेगी। बसपा और सपा दूसरे नंबर पर रहेंगे।नरैनी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर मतदेय स्थलों पर हाथी की रफ्तार सबसे तेज रही। यहाँ दलित वोटरों का रुझान हाथी की तरफ रहा।
ब्राह्मण वोटर 2 फाड़ दिखे। कुछ ने निवर्तमान सांसद की नाराजगी के चलते हाथी की सवारी की तो कुछ ने मोदी व योगी की सरकार को प्राथमिकता दी।नरैनी क्षेत्र में भाजपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर रही।वहीं साइकिल भी पीछे-पीछे दौड़ती रही।अतर्रा के हिंदू इंटर कालेज,पीजी कालेज,राजकुमार इंटर कालेज में मतदाताओं ने कमल को तरजीह दी। यहाँ सुबह 11 बजे तक करीब 13 प्रतिशत तक मतदान हुआ। यहाँ मतदाता आपस में विभिन्न पार्टियों के जीत-हार की चर्चा करते रहे। एचआईसी मतदान केंद्र के बाहर चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने कहा, कि भाजपा तो इस बार जीत रही है, पर हाथी उसे कड़ी टक्कर भी दे रहा है। वहीं अन्य लोगों का कहना था,कि क्षेत्र में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश की सहानुभूति और निवर्तमान सांसद से नाराजगी के चलते मतदाताओं ने बसपा के पक्ष में मतदान किया है।
बबेरू विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश कुर्मी मतदाता हैं।सपा प्रत्याशी स्थानीय होने के कारण,यहाँ साइकिल खूब दौड़ी,जबकि कई मतदान केंद्रों पर भाजपा के पक्ष में ज्यादा मतदान हुआ।यहाँ 3,44,361 मतदाता हैं। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर यहाँ साइकिल दौड़ती रही।दोपहर एक बजे तक यहा रुझान की स्थिति काफी साफ नजर आने लगी थी।बबेरू के अनवान मतदान केंद्र पर वोट डालने आए लोग आपस में चर्चा करते रहे। उनका कहना था,कि सपा इस बार जरूर जीत रही,पर भाजपा भी कम नहीं हैं।हाथी की यहाँ ज्यादा चाल तेज नहीं हुई।जेपी शर्मा इंटर काॅलेज में बनाए गए कई बूथों पर कमल खिलने की चर्चा रही।पतवन और अनवान में साइकिल पर एकतरफा मतदाता मेहरबान नजर आए।वहीं बबेरू के ग्रामीण क्षेत्रों में बसपा के कैडर वोट भी खूब बरसते रहे।इस वर्ग की महिलाएं सुबह पहले वोट डालने के लिए निकलीं,फिर उन्होंने कामकाज शुरू किया।