फिल्म ‘फाइटर’, वॉर का भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड….

Box Office: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित बड़े बजट की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के साथ पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने स्क्रीन शेयर की है. ये फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी आज, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ‘फाइटर’ में ऋतिक-दीपिका सहित पूरी स्टार कास्ट की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. इसी के साथ चलिए जानते हैं ‘फाइटर’ कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है?

 ‘फाइटर’ कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?‘फाइटर’ देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताई जा रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तो इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच ‘फाइटर’ की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.पहले दिन ‘पठान’ और ‘वॉर’ की आधी कमाई भी नहीं कर पाई ‘फाइटर’ इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, ‘फाइटर’ के पहले दिन 25 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. ऐसे मे ये फिल्म  निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ‘वॉर’ और ‘पठान’ की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है. इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने 57 करोड़ से ओपनिंग की थी जिसमें हिंदी वर्जन में फिल्म ने अकेले 55 करोड़ का कलेक्शन किया था.2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ की पहले दिन की कमाई 53 करोड़ रुपये रही थी.’फाइटर’ पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.एडवांस बुकिंग में भी पीछे रह गई ‘फाइटर’बता दें कि 25 जनवरी 2024 यानी आज रिलीज हुई ‘फाइटर’ एडवांस बुकिंग के मामले में भी पठान से पीछे रह गई है. ‘पठान’ पिछले साल इसी दिन (25 जनवरी 2023) रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों के शुरुआती दिन के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो’पठान’ ने पहले दिन के लिए हुई एडवांस बुकिंग में 32.01 करोड़ की कमाई कर ली थीवहीं ‘फाइटर’ अपने शुरुआती दिन के लिए एडवांस बुकिंग से महज 8 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.साल 2024 की सबसे बडी ओपनर बनने से भी चूकी ‘फाइटर’‘फाइटर’ कमाई के मामले में तो ‘पठान’ और ‘वॉर’ से पीछे रह ही गई है वहीं ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने से भी चूक गई है. बता दें कि साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड फिलहाल महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ के नाम है. गुंटूर कारम 12 जनवरी को संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी और इस फिलम ने अपने ओपनिंग डे पर 41.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. ‘फाइटर’ स्टार कास्ट‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग कास्ट में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं नाम शामिल हैं

Related Articles

Back to top button