नई दिल्ली। साल 2023 में कई फिल्में आई, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा। लेकिन बच्चों का ध्यान खींचने वाली कम ही फिल्में थीं। हालांकि बार्बी ने लोगों को थियेटरों में जाने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अपने कंटेंट के चलते काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अक्टूबर के महीने में एक कार्टून फिल्म ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींचा, जिसके चलते केवल 249 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 1200 से ज्यादा करोड़ की कमाई की।
कैल ब्रंकर द्वारा निर्देशित पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी, जिसमें दान दुरैन, क्रिस्टर बैल और जेम्स मार्सडेन नजर आए थे। फिल्म की कहानी ऐसी थी कि एक जादुई उल्का पिंड एडवेंचर सिटी में उतरता है और पपी को सुपर पॉवर देता है, और उन्हें ताकतवर बना देता है।
OTT पर खूब प्यार मिल रहा
फिल्म ‘पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 4.05 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दुनियाभर में 1250 करोड का बिजनेस किया था। इस हॉलीवुड फिल्म को भले ही लोगों ने मिस कर दिया है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है।
दुनिया भर में मचाया हंगामा
फिल्म ‘पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ कनाडाई कंप्यूटर-एनिमेटेड सुपरहीरो एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो टेलीविजन श्रृंखला पॉ पेट्रोल पर आधारित है। 10 वर्षीय लड़के के नेतृत्व में पिल्लों का एक समूह हवाई, भूमि और जल मार्ग से एडवेंचर सिटी में होने वाली किसी भी घटना को बचाने का हर संभव प्रयास करता है। पिल्लों के समूह को पुलिस, अग्निशमनकर्मी और तटरक्षकों के रूप में दिखाया गया है। एडवेंचर सिटी पर जब एक उल्का पिंड गिरता है, तो पिल्लों का समूह उस उल्कापिंड से एडवेंचर सिटी को बचाता है। और, जब उल्का पिंड को अपनी प्रयोगशाला में उसपर शोध करने के लिए ले जाते हैं तो उसमे से निकलने वाली चमत्कारिक क्रिस्टल से सुपर पावर हासिल कर लेते हैं।
OTT पर भी हो रही जमकर कमाई
किसी को सुपर पावर प्राप्त हो जाए तो उस पर विलेन की नजर जरूर पड़ेगी। इस फिल्म में भी वैसी ही कहानी को दिखाया गया है, जिस तरह की कहानियां फिल्मों में वर्षों से दर्शक देखते आए हैं। एक पागल वैज्ञानिक पिल्लों से चमत्कारिक क्रिस्टल छीनकर खुद सुपर वूमन बन जाती है और चुंबकीय शक्तियों से उल्का पिंडों को धरती की तरह खींचती है। उसका मकसद उन उल्का पिंडों से चमत्कारिक क्रिस्टल हासिल करना है, लेकिन जब वह उल्का पिंड एडवेंचर सिटी से टकराएंगे तो एडवेंचर सिटी बर्बाद हो जाएगा। पिल्लों का समूह कैसे पागल वैज्ञानिक विक्टोरिया वेंस से चमत्कारिक क्रिस्टल को हासिल करके एडवेंचर सिटी को बचाते हैं, यही पूरी फिल्म की कहानी है।
एनीमेशन, वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट
फिल्म ‘पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ एनिमेटेड सुपरहीरो की कहानी है जो बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई, लेकिन वास्तविक किरदार में सुपरहीरो की इतनी सारी फिल्में आ चुकी हैं, उसके मुकाबले यह फिल्म कहीं भी नहीं ठहरती है। इस फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग से पहले छोटे बच्चों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई और जब ये बच्चे फिल्म देखकर निकले तो उनके चेहरे के भाव देखकर ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म उनको कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म के निर्देशक कैल ब्रुंकर ने तकनीकी रूप से काफी अच्छी फिल्म बनाई है। एनीमेशन, वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट पर काफी मेहनत की गई है।
इस फिल्म में क्रिश्चियन कॉनवेरी ने मार्शल की आवाज, लक्सटन हैंड स्पाइकर ने रबल की आवाज, कैलम शोनिकर ने रॉकी की आवाज, रॉन पार्डो ने कैप’एन टर्बोट और मेयर हमडिंगर दोनों की आवाज, मैकेना ग्रेस ने स्काई की आवाज दी है। फिल्म के बाकी किरदारों को लिल रिले होवेरी, सेरेना विलियम्स, जेम्स मार्सडेन, क्रिस्टन बेल ने आवाजें दी हैं।