पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर रविवार की सुबह एक ड्रोन उड़ते हुए देखा गया है. यह ड्रोन करीब एक घंटे तक मंदिर शिखर के ऊपर रहा और इसके बाद वहां से चला गया. यह खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली, हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर के ऊपर ड्रोन किसी साजिश के तहत भेजा गया था या फिर किसी ब्लॉगर की करतूत है. घटना की जानकारी होने पर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने चिंता जताई है.
उन्होंने इस संबंध में पुरी के एसपी से खुद बात की है और आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट करने को कहा है. बता दें कि पुरी में मंदिर के आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित है. यहां ड्रोन तो दूर, मंदिर के ऊपर से हवाई जहाज भी नहीं उड़ सकता. बावजूद इसके, रिववार की सुबह करीब 4 बजकर 10 मिनट पर यह ड्रोन मंदिर शिखर के ठीक ऊपर उड़ता देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक यह ड्रोन करीब एक घंटे तक मंदिर के चारो ओर मंडराता रहा. हालांकि जब तक यह खबर पुलिस और प्रशासन तक पहुंचती, यह ड्रोन वहां से गायब हो चुका था.
कानून मंत्री ने एसपी को फोन कर लिया अपडेट
पुलिस के मुताबिक मंदिर शिखर के ऊपर ड्रोन का उड़ना मंदिर की सुरक्षा में खतरे को प्रकट करता है. ऐसे में ड्रोन की पहचान और ड्रोन उड़ाने वाली की गिरफ्तारी के लिए तत्काल अलग अलग टीमों का गठन कर दिया गया. खुद कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने भी एसपी को फोन कर कहा कि मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है और इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले की तत्काल पहचान करने और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पुरी मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा
कानून मंत्री हरिचंदन के मुताबिक इस तरह की घटना की भविष्य में पुर्नरावृति ना हो, इसके लिए सरकार मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा रही है. खासतौर पर मंदिर के चारों ओर स्थित चार निगरानी टावरों पर चौबीसों घंटे पुलिस कर्मियों को तैनाती करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना किसी ब्लॉगर या यूट्यूबर की करतूत हो सकती है. हालांकि इसके पीछे किसी असमाजिक तत्व की हरकत से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.