सद्भावना का माह है रमजान

पत्रकार मुहम्मद तौफीक ने आयोजित की इफ्तार पार्टी

महोना पश्चिम मे इफ्तार पार्टी मे शामिल हुए सैकडो रोजेदार

अमेठी। महोना पश्चिम गाँव मे पत्रकार मुहम्मद तौफीक द्वरा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमे सैकडो रोजेदार शामिल हुए हिंदू समुदाय के साथ इफ्तारी कर सद्भावना की मिशाल हुई इफ्तारी के बाद रोजेदारो ने मुल्क मे अमन शांती खुशहाली की दुआ मांगी गयी।

रहमत, बरकत व मग़फिरत का रमजान महीना जीवन गुजारने का एक उदाहरण है इस माह मे नेकी का फल तो कई गुना बढ़कर मिलता है लेकिन गुनाह का फल गुनाह के बराबर ही मिलता है नेक काम करके बुराइयों से दूर रहकर इबादत मे गुजारने का यह माह बहुत ही अफजल है फितरा जकात के माध्यम से गरीबो की मदद की सीख देता है पत्रकार मुहम्मद तौफीक का कहना है कि इस माह की तरह ही जीवन के अन्य दिन व महीना भी इसी तरह से नेकी दुसरो की मदद इबादत प्रेम सद्भावना से बिताए यही यह महीना सीख देता है। इफ्तार पार्टी मे सैकडो रोजेदारो ने इफ्तार किया जिनके साथ हिंदू मुस्लिम मिलकर इफ्तार मे फिर एक बार सद्भावना का संदेश दिया गया। मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह दिछौली , सपा नेता लइक अहमद, प्रधान मुहम्मद नासिर , जिला प्नचायत सदस्य मुहम्मद तस्लीम,प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल समीर कुरैशी,इसरार अहमद, मुहम्मद आजम, नीरज सिन्हा, डॉक्टर प्रदीप तिवारी, डॉक्टर दानियाल, इनाम उल्लाह, मुहम्मद सलमान, मुख्तार, शाहरुख, मुहम्मद तौसीफ, मुहम्मद तंजीम, मुहम्मद साहिल, साहे आलम, अलाउद्दीन, इशितयाक , प्रदीप कुमार, पवन कुमार, मुहम्मद सैफ, उसमान, नूर आलम, नफीस ,आवेश हन्फि, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button