समाजसेवा फाउंडेशन कर रहा गरीबो मजलूमों की सेवा, मिल रही दुवाएं
रामसनेहीघाट बाराबंकी। समाज से जुड़े हर व्यक्ति को मजबूत बनाने के लिए समाजसेवा फाउंडेशन काम कर रहा है, समाजसेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है हर गरीब की सेवा करना इसी लिये हम समाजसेवा कर रहे हैं,जिन्हें जनता की सेवा करनी चाहिए वह अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं।
यह बात नारायण शिशु मंदिर विश्वनाथ बिहार महुलारा में आयोजित अभिभावक सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष सिंह सिसोदिया ने कहा। उन्होंने कहा कि वह समाजसेवा फाउंडेशन के मध्यम से लोगो की सेवा उनकी मदद कर हर गरीब को उनका समुचित विकास करने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भानपुर में वह 15 जनवरी को खिचड़ी भोज कर रहे है जिसमे वह हर परिवार को प्रेशर कुकर का वितरण करेंगे साथ ही उन्होंने सभी से खिचड़ी भोज में शामिल होने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता निराश है जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करनी चाहिए लेकिन वह ऐसा नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम भी मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और हमने राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारों के लेख पढ़ा है लेकिन जो सम्पादकीय लेख वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्रा के देखा है वह अपने आप में अद्वितीय है। इस दौरान विद्यालय परिवार को एक लाख रुपये तथा अच्छी लेखन के लिए भोलानाथ मिश्रा को 51 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चो को 5100 का पुरस्कार दिया।
कार्य्रकम के मुख्य अतिथि श्री सिसोदिया का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् से किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ मिश्र ने स्वागत करते हुए कहा कि हम विद्यालय धन कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि गांव गरीबों में शिक्षा ज्योति जलाने के लिए सीमित साधन के साथ कर रहे हैं ।इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।इस मौके पर मीडिया कर्मियों के साथ आचार्य मिथिलेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान अवधेश कुमार मिश्र, पूर्व प्रधान उमाशंकर शुक्ला,केके यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में विकासखंड बनी कोडर के टिकरा बाजार में श्री शिव माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष सिंह सिसोदिया ने संबोधित किया मंच पर बाबू वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह ,देव प्रकाश तिवारी, मिथिलेश वर्मा आचार्य जी ,दिवाकर बाबा, सरजू गुप्ता ,महंत केशव दास सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे डॉक्टर आशीष सिंह सिसोदिया ने प्रमुख दिनेश सिंह के अनुरोध पर उस विद्यालय की कायाकल्प के लिए गोद लिया और 6 महीने में ही विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा की ,इस अवसर पर प्रभाकर सिंह,देवेंद्र सिंह,जमुना सिंह,राणा सिंह ,सरोज रावत , के के यादव,सुमित यादव ,अमरनाथ शुक्ला सहित ग्रामवासी मौजूद रहे, इसी क्रम में टिकारा बाजार में बन रहे मठ निर्माण के लिए दूसरी किस्त के रूप में एक लाख की धनराशि भी जारी की ,आम जनता ने अपनी समस्या भी रखी जिसका निस्तारण करने की बात कही।