‘एक सेकंड नहीं दूंगी’… विधायक हाथ जोड़ती रहीं, BJP मेयर ने कहा- बुलडोजर तो चलेगा

कानपुर के सबसे बड़े सीसामाऊ नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर चलाया गया. नगर निगम की टीम के साथ खुद कानपुर महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहीं. इस बीच वहां सपा विधायक नसीम सोलंकी पहुंची. उन्होंने महापौर से कार्रवाई रोकने के साथ सात दिन की मोहलत मांगी. लेकिन महापौर ने इसके लिए मना कर दिया. विधायक बार-बार महापौर से हाथ जोड़ती रहीं. महापौर ने कहा कि वह उन्हें एक सेकंड का भी टाइम नहीं देंगी. दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.

बीत दिनों सीसामाऊ नाले मेंगिरकर बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले के बाद नगर निगम की नींद टूटी और नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान मौके पर सपा विधायक नसीम सोलंकी पहुंच गई तो महापौर प्रमिला पांडे ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि बेटा आप जाओ, बुलडोजर तो चलेगा.

दो दिन पहले हुई थी बच्ची की मौत
कानपुर में सबसे बड़ा सीसामाऊ नाला है. इसमें गिर कर दो दिन पहले एक छोटी बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के बाद लोगों में बहुत आक्रोश था. इसको देखते हुए शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडे बुलडोजर लेकर पहुंची और नाले के ऊपर लगे अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाने लगा. अतिक्रमण हटने से कुछ लोगों ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन किया तो वो मौके पर पहुंची.

बेटा आप जाओ, आपके यहां रहने से लोग दबाव बनाएंगे
मौके पर जाकर नसीम सोलंकी ने महापौर से कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई एक हफ्ते के लिए रोक दी जाए. इस पर महापौर ने कहा कि मैं आपके हाथ जोड़ती हूं लेकिन एक सेकंड का वक्त नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि किसी के घर की बच्चों गई है यह कार्रवाई तो होगी. महापौर ने विधायक नसीम सोलंकी से यह भी कहा कि ‘बेटा आप जाओ, आपके यहां रहने से लोग दबाव बनाएंगे.’ महापौर और विधायक के बीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button