बुलंदशहर। प्रदेश में साइबर अपराधी इन दिनों बेधड़क एक्टिव है. ये अपराधी हर तबके के लोगों को शिकार बना रहे हैं. जहां स्कूल टीचर से लेकर गरीब सब्जीवाला भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, जैसे-जैसे देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा है, वैसे-वैसे साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं. इसकी वजह है लोगों का साइबर फ्रॉड और क्राइम को लेकर ज्यादा जागरूक ना होना. जानकारी के अभाव का फायदा उठाते हैं ये साइबर ठग और लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.
हाल ही में साइबर ठगों ने बीजेपी विधायक को निशाना बनाया. सदर विधायक प्रदीप चौधरी के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख 65 हजार रुपए उड़ा लिए. मामले को लेकर विधायक ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज करवाया है. विधायक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एक कॉल से ही अपराधियों ने विधायक के खाते से पैसे उड़ा लिए थे.
बिना ओटीपी हुई ठगी
बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी ने इस ठगी का मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उनके फोन पर एक कॉल आया था. सामने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. उसके पास विधायक के खाते से जुड़ी कई जानकारी थी. इधर विधायक बातें कर रहे थे, उधर उनके खाते से दो लाख 65 हजार रुपए कट गए. पैसों के ट्रांजेक्शन से पहले उनके नंबर पर कोई ओटीपी भी नहीं आया. बिना ओटीपी के ही साइबर ठग ने उनके खाते से पैसे उड़ा लिए.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच में जुट गई है. मामले को लेकटर एसएसपी भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने घटना को जल्द खोलने के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट की टीम को मामले की जांच में लगा दिया है. बता दें कि बीते कुछ समय से प्रदेश में साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. पहले इन ठगों को ओटीपी की जरुरत पड़ती थी लेकिन अब तो ये ठगी में ये इतने उस्ताद हो गेय हैं कि बिना ओटीपी के ही खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.