विधायक और कप्तान ने किया थाने के नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उदघाटन

सीतापुर। जाबाज पुलिस अफसरो में गिने जाने वाले पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा आम जनमानस व पुलिसकर्मियो की सुविधा हेतु थाना मछरेहटा व मानपुर में, तथा विकास की गंगा बहाने के मामले में अपना नाम कमा चुके मिश्रिख विधायक रामकृष्ण ने विगत दिवस मछरेहटा थाना परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया गया। प्रभारी कक्षा का उदघाटन करते हुए कहा कि पुलिस हमारी रक्षक है पुलिस दिन रात अपने कर्तव्यों का पालन करके हमे सुरक्षा प्रदान करती है और हम लोग रात में जब सो जाते है तो पुलिस रात भर गश्त करके हमारे घर की पहरेदारी करती है इस कारण हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम लोगे पुलिस को सम्मान करे और कानून का पालन करे। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहती है इस कारण आप लोग भी पुलिस का सहयोग करें।

उदघाटन के दौरान थाना परिसर में स्वच्छता मिशन का असर साफ साफ चमक रहा है। सफाई के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कि रविवार को थाना मछरेहटा परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का मिश्रिख विधायक राम कृष्ण भार्गव, एस पी सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा उद्घाटन किया गया। परिसर में पुलिस अधिक्षक चक्रेश मिश्र के पहुंचने पर सलामी दी गई। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष जे बी पांडे,ए एस पी प्रवीण रंजन ,थाना प्रभावी रामकोट बलवंत शाही, व पुलिस बल मछरेहटा प्रधान प्रतिनिधि मछरेहटा मनोज रावत प्रधान रामचंद्र त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button