ज्वालापुर में नाबालिग भाई-बहन ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान

हरिद्वार: ज्वालापुर में नाबालिग भाई-बहन ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां ने बेटी को घर के काम के लिए बोला था। जिसके बाद दोनों घर से निकल गए और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

ज्वालापुर क्षेत्र में लालपुल पर मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुंचे। शव की शिनाख्त समीर उम्र 16 वर्ष पुत्र फ़ारुक व अलीसबा उम्र 14 वर्ष पुत्री फ़ारुक निवासीगण मोहल्ला बाबर कॉलोनी पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में की गई।

ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली
पुलिस दोनों भाई-बहन के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। समीर व अलीसबा के भाई साकिब व साजिद ने बताया रात के समय उनकी मां ने छोटी बहन को घर के बर्तन व सफाई का काम करने के लिए कहा था। इस बात से वह नाराज होकर निकल गई। जबकि उसका भाई भी पीछे-पीछे निकल गया।

बाद में बड़े भाई ने समीर के मोबाइल पर फोन किया तो उसने खुदकुशी करने की बात कही। जिसके बाद से स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे।

ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि दोनों के पिताजी पेशे से ड्राइवर हैं। घर में मामूली कहासुनी की बात सामने आई है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। शवों का पंचनामा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button