बाँदा| जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आगामी 9 जून 2024 को जनपद में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे,फर्नीचर,क्लासरूम, परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु आवश्यक रोशनी की व्यवस्था,पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में बताया गया,कि यह परीक्षा 9 जून को दो पालियों में प्रातः 9 से 12 बजे एवं दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी, जिसमें लगभग 1400 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जाने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को कक्ष निरीक्षकों की समय से तैनाती किये जाने तथा सीट प्लान सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।उक्त परीक्षा जनपद के तीन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नोडल अधिकारी राजकीय महिला पीजी कॉलेज दीपाली गुप्ता सहित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से धर्मराज सहित सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।