लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व कांग्रेस सीएम का बड़ा बयान।

राजगढ़। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चार सूचियां जारी कर दी है। इस बीच भाजपा के कुछ नेताओं ने टिकट मिलने के बाद चुनाव न लड़ने की बात कही, जिसपर राजनीति भी हुई। वहीं, अब कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने भी चुनाव न लड़ने की बात कही है।

यह चुनाव मेरे बस का नहीं…
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है, लेकिन वो नहीं लड़ना चाहते हैं। दिग्गी राजा ने कहा,

अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है पर मुझे बताया गया है कि मुझे चुनाव लड़ना है। यह चुनाव मेरे बस का नहीं है क्योंकि मैं 75 साल का हो चुका हूं, यह चुनाव युवाओं का चुनाव है इसे आपको लड़ना है।

बूथ पर लड़ना होगा चुनाव
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह चुनाव हमें बहुत साधारण तरीके से सिर्फ बूथ पर लड़ना है। पूर्व सीएम ने कहा कि हमें ज्यादा हो हल्ला या बड़ी रैलियां निकालने की जरूरत नहीं, सभी लोग सिर्फ बूथ पर मेहनत करके इसे लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button