मुख्य मार्ग पालतू मवेशी पर हमला कर तेंदुए ने उतारा मौत के घाट

लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी

निशानगाड़ा रेंज के सीतारामपुरवा पुल के पास शहाबुद्दीन सरिया सीमेंट भंडार की दुकान के सामने का मामला

मिहींपुरवा बहराइच- तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ तेंदुए के हमले में बढ़ोतरी चालू हो गई है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में नजर आ रहे हैं आए दिन तेंदुए के हमले की कोई ना कोई वारदात हो रही है

पूरा मामला कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज के हजारीपुरवा गांव के समीप सीतारामपुरवा के सरयू नहर के पुल के बगल में स्थित शहाबुद्दीन सरिया सीमेंट भंडार के सामने दोपहर में गुड्डी देवी पत्नी हरिद्वारी निवासी हजारीपुरवा अपने पालतू मवेशियों को घास चरा रही थी इसी दौरान नहर के किनारे झाड़ियां में मौजूद तेंदुए ने दोपहर करीब 3:40 पर बकरी पर हमला कर दिया और मौके पर ही बकरी का गला काट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई

दोपहर में तेंदुए के अचानक हुए हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वहीं ग्रामीणों के द्वारा सूचना कारीकोट चौकी के वनरक्षक कौशल किशोर को दी गई मौके पर पहुंचे वनरक्षक कोशल किशोर के द्वारा तेंदुए के हमले की पुष्टि की गई और आसपास मौजूद ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव हेतु जागरूक किया है मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजडा लगवाने की मांग की है

Related Articles

Back to top button