गोंडा : जिले की परसपुर पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता सपा नेता हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी भाजपा सभासद लल्लन उर्फ उदयभान सिंह को मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी,पैर में लोगी लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर जब परसपुर पुलिस और एसओजी टीम ने परसपुर थाना के चरहुंवा मोड़ के पास मुख्य आरोपी लल्लन सिंह की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।पुलिस से बचने के लिए मुख्य आरोपी लल्लन सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई।जवाबी कार्यवाही में लल्लन सिंह को गोली लग गई फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बता दें कि पलिस अधीक्षक विनीत ने मुख्य आरोपी लल्लन सिंह उर्फ उदयभान सिंह के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।आरोपी लल्लन सिंह ने बीते 19 जुलाई को दिनदहाड़े अपने चार साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से काट कर सपा नेता ओम प्रकाश सिंह की हत्या कर दी थी।वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ उदयभान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से एक अवैध तमंचा,एक बिना नंबर प्लेट की बाइक गाड़ी बरामद हुई है।ऑपरेशन कनविक्शन के तहत न्यायालय में पेश कर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस पूरे मामले में जो दो अन्य आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है।किसी भी वक्त उन दोनों आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।