इन्हौना, अमेठी। कस्बा इन्हौना में आयोजक ज्ञानेंद्र द्वारा भव्य श्रीमद् भागवत कथा इन्हौना, सुल्तानपुर रोड (पेट्रोल पंप के सामने) पर शुभारंभ करवाई जा रही है जिसको लेकर आज कथा पंडाल से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह कलश यात्रा कथा पंडाल (दिनेश कुमार वर्मा के घर)से शुरू हुई जो इन्हौना चौराहे से होते हुए औशानेश्वर मंदिर हैदरगढ़ के लिए निकाली गई । इस कलश यात्रा में हाथी ,घोड़े, ऊंट, डीजे ,रथ व हजारों की संख्या में लोग कलश यात्रा में मौजूद रहे। इस पूरी कलश यात्रा को लेकर इन्हौना थाना प्रभारी कंचन सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहीं ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो, इसके साथ- साथ शान्ति पूर्ण रूप से कलश यात्रा को सम्पनं कराया। कथा 1 मार्च दिन शुक्रवार से प्रारंभ होगी तथा 7 मार्च दिन गुरुवार को कथा विश्राम होगा। कथा का समय सायं 7:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा। हवन पुर्णाहुति एवं विशाल भंडारा 8 मार्च दिन शुक्रवार को 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।
वहीं इस कलश यात्रा में क्षेत्र के संभ्रांतजन – युवा भाजपा नेता शिरीष गुप्ता,भाजपा नेता बबलू त्रिवेदी सरैया सलारपुर,मनीष गुप्ता, ग्राम प्रधान अश्विनी सिंह सराय माधव, मंडल महामंत्री सुनील पासी, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष पिंटू सिंह आदि सैकड़ो भक्ति मौजूद रहे। मुख्य यजमान दिनेश कुमार वर्मा एवं श्रीमती कलावती ने ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि भागवत कथा में उपस्थित होकर भगवान की कथा को श्रवण करें एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ के भागीदार बनें।