विकसित भारत बनाने के लिए होगा लोकसभा चुनाव- दयाशंकर सिंह

भाजपा कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न।

बाराबंकी। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व अयोध्या क्लस्टर के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के लिए होगा।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संयुक्त अरब अमीरात में भी भव्य स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करके अपनी कूटनीतिक एवम सामरिक संबधो के सामर्थ्य की मिसाल पेश की। कहा मोदी विश्वव्यापी नेता बन गए हैं। परिवहन मंत्री गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित चुनाव प्रबंधन की बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि मोदी राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं जबकि मुद्दाविहीन विपक्ष केवल मोदी के विरोध में भ्रामक प्रचार में जुटा है।कहा कि विपक्षी गठबंधन एक एक करके बिखर रहा है जबकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और मजबूत हो रहा है।

उन्होंने बाराबंकी लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए सांसद ,जिला अध्यक्ष समेत समिति के सभी सदस्यों से रणनीतिक चर्चा की। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्होंने चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों से पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने का आह्वान किया।भाजपा ने दयाशंकर सिंह को अयोध्या क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी है जिसके अंतर्गत अयोध्या,अंबेडकर नगर और बाराबंकी लोकसभा सीट आती है।।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, डॉक्टर रामकुमारी मौर्य,डॉक्टर विवेक वर्मा,संदीप गुप्ता,गुरुशरण लोधी,विजय आनंद बाजपेई,आशुतोष अवस्थी,प्रमोद तिवारी,ओम प्रकाश वर्मा ,जंग बहादुर पटेल सहित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

इनसेट
जिला प्रभारी ने किया प्रवास।
बाराबंकी।
एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने गुरुवार को बंकी मंडल के सुरसंडा गांव के बूथ संख्या 370 पर प्रवास करके बूथ समिति व पन्ना समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। घर घर संपर्क करके लाभार्थियों से संपर्क एवम संवाद किया।उन्होंने मोदी योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा भी की।इस अवसर पर जंग बहादुर पटेल,आयुष भट्ट मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button