हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बे के पेट्रोल पंप के पास स्कूल जा रही बड़ी बहन का पीछा कर हाइवे पार कर रही ढाई वर्षीय बहन को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर मारने पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है।सदर विधायक मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। कस्बे के पेट्रोल पंप के पास रहने वाले अशोक वर्मा मौदहा ब्लाक के लेवा गांव के परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। उसकी बड़ी बेटी श्रेया को सुबह 7:45 बजे स्कूल जाने के लिए हाइवे पार दूसरी तरफ खड़ी विद्यालय की वैन तक उसके बाबा सिद्धगोपाल वर्मा छोड़ने जा रहे थे। तभी उसकी ढाई वर्षीय छोटी बहन आर्या पीछा कर दौड़कर सड़क पार करने लगी।
तभी रिमझिम इस्पात जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने ट्रक ड्राइवर विनय निवासी कानपुर को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भीड़ से बचकर हिरासत में लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवागमन को बहाल कराया।अचानक हुई इस घटना से मां ऊषा वर्मा,बहन श्रेया,बाबा सिद्धगोपाल,पिता अशोक का रोरोकर बुरा हाल है।