निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
विकासखंड माल की पंचायत तिलन के हर मजरे में सड़क से लेकर नालियां गंदगी के अंबर से भरी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी नहीं आता है। और ना ही कोई अधिकारी और जिम्मेदार इसका संज्ञान लेकर समस्या को दूर कराने के लिए तैयार है जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विकासखंड माल की एक ऐसी भी पंचायत है जहां ग्रामीण बदबूदार गंदगी से भरी नालियों से तो दुखी ही हैं वहीं बरसात में सड़क पर भी जल भराव व कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर के हर अधिकारी कर्मचारी से वह इस समस्या को दूर कराए जाने को लेकर कह चुके हैं लेकिन उनकी इस समस्या पर कोई भी संबंधित ध्यान नहीं देता है। तिलन पंचायत के तीन अन्य मजरे चौंसझा, गदियाखेड़ा, ठठिया है इन गांव में भी गंदगी से लोग जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए ग्राम प्रधान असलम से वह कई बार कह चुके हैं लेकिन वह उन्हें टाल मटोल की बातें करने के अलावा कुछ नहीं बताते जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। गंदगी से बजबजा रही नालियों की बदबू के कारण पंचायत में तमाम लोग बुखार और मलेरिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अगर इस समस्या को विकासखंड के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो ग्रामीणों को गंदगी की वजह से अन्य बीमारियों का भी प्रकोप हो सकता है। पंचायत के अवधेश अर्कवंशी, समर्थ सिंह, नरेंद्र अर्कवंशी, रामशंकर, मुन्ना, कय्यूम, रघुराज सिंह, सरवन, राम बाबू, नरेश, दुर्बेश मौर्य, राम दयाल मौर्य, सहित ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी से बजबजा रही नालियां तथा सड़क पर फैली गंदगी को अगर जल्द से जल्द साफ नहीं कराया गया तो वह मजबूरन कोई अगला कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी माल सर्जना श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि पंचायत में अगर इस तरह की गंदगी फैली हुई है तो एडीओ पंचायत को निर्देशित कर समस्या को दूर कराया जाएगा।