पत्रकारों के लिए नारद जी का जीवन अनुकरणीय- राकेश शरण मिश्र

सोंनभद्र। आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन एवम मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नगर स्थित कार्यालय में पत्रकारों एवम अधिवक्ताओं ने ब्रह्मा जी के मानस पुत्र ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार नारद जी को उनके अवतरण दिवस पर याद करते हुए उनके जीवन को पत्रकारों के लिए अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम नारद जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर के की गई। वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के जिला संरक्षक एवम आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने कहा कि ब्रह्मा जी के मानस पुत्र नारद जी पत्रकारिता जगत की जनक है और उनके द्वारा ही सर्वप्रथम समाचार संवाहक का कार्य प्रारंभ किया गया। वे तीनो लोक में निः स्वार्थ भाव से लोक कल्याण की भावना से घूम घूम कर समाचार का आदान प्रदान करते थे। उनका सम्पूर्ण जीवन ना केवल हम पत्रकारों के लिए बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, महामंत्री पंकज पांडेय, पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव, नवीन नीरव पांडेय,दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमापति पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह , प्रमोद कुमार दुबे सहित दर्जनों लोग उपस्थि थे।

Related Articles

Back to top button