कृत्रिम अंग के माध्यम से दिव्यांग जनों का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है- राजा मयंकेश्वर शरण सिंह

तिलोई अमेठी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिन के शुभ अवसर पर अमेठी जनपद के तिलोई स्थित ‘स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जापान की instalimb.india कम्पनी’ द्वारा आयोजित 3D कृत्रिम अंग शिविर का फीता राज्य चिकित्सा मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कृत्रिम अंग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। एवं उपस्थित गणमान्यजनों व जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कृत्रिम अंग की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात 3D कृत्रिम अंग शिविर के अंर्तगत हो रहे विकलांग जनों के अंगों का मूल्यांकन, अस्थायी कृत्रिम अंग, सॉकेट और सस्पेंशन सिस्टम, फ़िटिंग आदि की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button