तेंदुए ने बछडे़ पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतारा

लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज में हिंसक तेंदुआ लगातार हमलावर हो रहा है। बीती रात भी हिंसक तेंदुए ने एक सिख किसान के घर मे बंधे पालतू बछड़े को अपना शिकार बना डाला। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से तेंदुए को तलाशना शुरू कर दिया है। लेकिन वन विभाग को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में तेंदुए की आमद को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की कोतवाली सदर के गुरुनानकपुरवा गांव में बीती रात हिंसक तेंदुए ने मनजीत सिंह के घर पर उस समय धावा बोल दिया। जब उनका परिवार सो रहा था। जहां हिंसक तेंदुए ने घर में बंधे हुए पालतू बछड़े पर अचानक हमला बोल दिया तथा बछड़े को अपने जबड़े दबोच कर गन्ने के खेत में उठा ले गया। सुबह जब सिख किसान मनजीत सिंह के परिजनों ने बछड़ा गायब देखा तो उन्होंने बछड़े को तलाशना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को गन्ने के खेत में बछड़े का अधखाया शव बरामद हुआ। तब ग्रामीणो ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। घटना की सूचना पाकर शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल, डिप्टी रेंजर संजय आजाद, फारेस्टर नागेन्द्र पाण्डेय, वन रक्षक मतीन अहमद, श्याम किशोर शुक्ला, महेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेतो में ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में बछड़े का अधखाये शव बरामद का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम ने भी पुष्टि की कि बछडे का शिकार क्षेत्र में सक्रिय तेंदुए ने ही किया है। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए जगह जगह पोस्टर लगा दिये है। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले में खेतों की ओर न जाने की सलाह दी है। इस बाबत शारदानगर रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि तेंदुआ ने बछडे का शिकार किया है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

Related Articles

Back to top button