नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा फॉर्म को बुधवार, 29 नवंबर तक भरा जा सकता है। ऑफिशियल नोटिस जारी कर तारीख बढ़ने की जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया,’इस न्यायालय के दिनांक 06.11.2023 और 17.11.2023 के नोटिस की निरंतरता में, यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा- 2023 के पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और/या डेबिट कार्ड/इंटरनेट के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय बैंकिंग को 29.11.2023 (17:30 बजे) तक बढ़ा दिया गया है।’
आवेदन शुल्क
दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं रिजर्व कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूड वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दाईं ओर दिए गए पब्लिक नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
परीक्षा की तारीख
दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के तीन चरण होंगे। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा। बता दें कि पहला चरण यानी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।