अमेठी। तहसील क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जेदारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और चौकन्ना हैं, राजस्व कर्मी क्षेत्र में होने वाले सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे में फौरी तौर पर कब्जेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं, गौरतलब उपजिलाधिकारी गौरीगंज के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लालमनी पाण्डेय की देखरेख में राजस्व कर्मियों का दल राजस्व गांव शाहगढ़ व बीरराम पुर बॉर्डर पर बंजर जमीन आदि को चिन्हांकन करने के लिए पहुंचा। और पैमाइश कर जमीन को चिन्हित किया। इस मौके पर राजस्व कर्मी राकेश गुप्ता, कुलदीप यादव, अजय वर्मा, मनीष सरोज, वीरेंद्र सरोज, भावना सिंह, सुनील सिंह, लल्लन, राकेश श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि, अनिल यादव, अजय यादव, राजू शुक्ला, धर्मराज कश्यप, रामराज कश्यप, चिल्लू गुप्ता, धुन्नी मिश्र आदि मौजूद रहे।