कुरान ए पाक को खूब पढ़ने और समझने की कोशिश करनी चाहिए…

जैदपुर बाराबंकी। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला मुक्खिन में स्थित मदरसा जामिया अरबिया नुरुल उलूम द्वारा मुजाहिरा किरात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम से पहले मदरसे में तामीर हुई मस्जिद में नमाज ए मगरिब मुफ्ती सैयद मो अफान मंसूरपूरी द्वारा अदा की गई। किरात के प्रोग्राम की अध्यक्षता कारी मो रियाज माजरी नदवी ने की। कार्यक्रम की निजामत मौलाना डॉक्टर अब्दुल रहमान साजिद आज़मी द्वारा की गई। कारी नजीब शाकिब,कारी हसीबुर रहमान बिजनौरी,कारी बदरूददुजा फुरकानी,कारी हिदायतुल्लाह ज़ैदपुरी,कारी मिनहाज नदवी, कारी मो रिहान लखनऊ,कारी अब्दुल रहमान दरियाबादी,कारी मो हसरत अली नदवी,कारी इरशाद अहमद काशमी,कारी मो रियाज मुजहरी कुरान किरात को अपने अपने अंदाज में पढ़ी। मुफ्ती सैयद मो अफ्फान मंसूरपूरी जामिया मस्जिद अमरोहा ने अपने बयान में कहा कि अल्लाह पाक का बड़ा एहसान जो कुरान जैसी मुकद्दस किताब महारे आप के लिए पढ़ने के लिए दी है। और उसने हम जैसे लोगों को कुरान मजीद पढ़ने के लिए इंतखाब किया है। वरना यह तो अल्लाह का वह मुकद्दस कलम है जिसको पढ़ने के लिए सब के दिल में ख्वाहिश रहती है। आज हमको कुरान की तालीमत से जरूर जुड़ना चाहिए। इस कार्यक्रम में कस्बा सहित आसपास के जिलों के लोग भी शामिल हुए थे। इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम हाजी जियाउर्रहमान,हाजी शुऐब मेम्बर,शिक्षक फ़ैज़ानुररहमान,मो खुबेब,अब्दुल मुईद,मो आसिफ सहित मदरसे समस्त शिक्षकगण व छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button