अभिजीत मंडल को देख लगे ‘कोलकाता पुलिस हाय हाय’ के नारे

कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल में महिला डॉक्टर की हत्या व बलात्कार की जांच के नाम पर सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए टाला पुलिस स्टेशन के ओसी अभिजीत मंडल को लेकर अदालत के लिए सीबीआई की गाड़ी शनिवार रात करीब 11 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकली। गाड़ी गेट से बाहर निकलते ही बाहर भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया और ‘कोलकाता पुलिस हाय हाय’, ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाये।

सबूतों को गलत साबित करने और सीबीआई जांचकर्ताओं को भटकाने के आरोप में शनिवार रात टाला पुलिस स्टेशन के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया। रात में सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गयी। उसी वक्त कई आम लोग सीबीआई को नजरअंदाज करते हुए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़े थे, उनके हाथ में पीड़िता की प्रतीकात्मक तस्वीर थी। जैसे ही सीबीआई की गाड़ी सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकली, उन्होंने जूते लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की भी मांग की।

Related Articles

Back to top button