नई दिल्ली। ख्याला इलाके में एक मामूली कहासुनी के दौरान साली के मंगेतर पर आरोपित ने चाकू से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके अपने नाबालिग साथी के साथ मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहले रघुबीर नगर के गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ती देख उसे डॉक्टरों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया। इधर ख्याला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग समेत दोनों आरोपिताें को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पीड़ित शिकायतकर्ता दीपक और आरोपी राहुल एक-दूसरे को जानते हैं। ये दोनों भविष्य में होने वाले रिश्तेदार हैं। क्योंकि दीपक की होने वाली पत्नी और राहुल की पत्नी आपस में बहन है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद शिकायतकर्ता दीपक की मंगेतर अपनी बहन, जो आरोपित राहुल की पत्नी है, के घर आई थी। जब वह अपने घर जाने वाली थी, तो दीपक ने अपने मंगतेर को छोड़ने का सुझाव दिया। लेकिन उसके जीजा राहुल ने इस पर आपत्ति जताई। इस पर दीपक और राहुल के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार वहां मौजूद राहुल के चचेरे नाबालिग भाई ने डंडे से दीपक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी बायीं ओर के कान पर चोट लग गई। इसी बीच राहुल ने पेट के बायीं ओर किसी तेजधार हथियार से वार करके उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्ता दीपक किसी तरह वहां से भाग निकला और अपने दोस्त को बुलाया। दोस्त ने घायल दीपक को पहले रघुवीर नगर के गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में ले गया और बाद में वहां से आरएमएल अस्पताल ले जाया गया।
खबर मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया। डीसीपी ने बताया की हत्या के प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। आरोपित व नाबालिग को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।