प्रतिभागियों को किट प्रदान की गई

बदायू । सलारपुर विकास खंड में चल रहे ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह की समूह सखियों के लिए किट का वितरण किया गया । मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा । जी पी डी पी क्या है । ग्राम पंचायत में कितनी समितियां होती हैं उनके क्या कार्य हैं । सतत विकास ,सतत विकास का लक्ष्य ,ग्राम उन्मूलन योजना , ग्राम पंचायत में फंड किस प्रकार तथा किन-किन मर्दों से आता है ।आदि के बारे में चर्चा की । मास्टर ट्रेनर उमा रानी ने समूह की परिभाषा , गठन ,कार्यवाही , आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की । उधर वजीरगंज विकास खंड में चल रहे इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अरुण शेखर एवं उर्मिला राठौर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण मैसर्स इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें विशेष सहयोग पी०सी० पटेल ,पवन पटेल ,सौरभ , इसरार उल , मोहम्मद कैश आदि का विशेष सहयोग रहा । इस मौके पर .रचना ,मुस्कान ,राखी , वृज पाल , भीमसेन ,समर जहां , ज्योति यादव ,रचना , सुनीता , शीतल देवी ,वीर वाला ,नुसरत , हंसमुखी , सुनैना , पिंकी , संतोष , संध्या , उषा ,महेश्वर जहां , सावित्री ,चंद्रकांता , तहजीब ,महजबी आदि लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button