बलिया में बांसडीह कोतवाली के सामने दिनदहाड़े युवक की हत्या

फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सात नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम किया गठित

बलिया। खबर यूपी के जनपद बलिया के बांसडीह कोतवाली गेट के सामने की है, जहां दिनदहाड़े शनिवार की सुबह करीब 10 बजे फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने टांगी, गड़ासा व धारदार हथियार से हमला कर रोहित पांडेय 22 वर्ष पुत्र दीपन पांडेय निवासी मृगिणी टोला कस्बा बांसडीह की हत्या कर दिया। जबकि अन्य दो घायल हो गए दिया। घटना के बाद अफरा- तफरी मच गई। उधर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सहतवार रोड की तरफ भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मृतक के चचेरे भाई के तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया है।

तहरीर में मृतक के भाई राजेश कुमार पांडेय पुत्र उदय नरायण पांडेय कस्बा बांसडीह (मृगिणी टोला) ने उल्लेख किया है कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आस पास अपने भाई रोहित पांडेय के साथ सब्जी खरीदने के लिए बासडीह कोतवाली के सामने आया था। जहां सब्जी ले ही रहा था कि पहले से घात लगाए रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव, बागी यादव पुत्र राजा यादव, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासीगण दरांव थाना बांसडीह, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोंड़, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासीगण पिण्डहरा थाना बाँसडीह तथा निशान्त सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व अरुण सिंह निवासी शीतल दवनी थाना बाँसडीह रोड व कुछ अज्ञात लोग अचानक टांगी-गड़ासी तथा धारदार हथियार से मेरे भाई रोहित पांडेय के ऊपर वार करने लगे। जिसके बाद जान बचाकर बांसडीह कोतवाली में भागे। जहां से खींचकर इन लोगों ने कोतवाली गेट पर ताबड़तोड़ वार कर मृत जान छोड़कर भाग गए।मुझे और मेरे भाई को वहाँ से लोग उठाकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बाँसडीह ले गये। वहाँ मेरे भाई को डाक्टर ने जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया।

जहाँ चिकित्सक ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव, बागी यादव पुत्र राजा यादव, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासीगण दरांव थाना बांसडीह, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोंड़, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासीगण पिण्डहरा थाना बाँसडीह तथा निशान्त सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व अरुण सिंह निवासी शीतल दवनी थाना बाँसडीह रोड के विरुद्ध नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश देना शुरू कर दिया है। इस बाबत पुलिस अधिक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि लड़कों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर कुछ युवकों ने रोहित पाण्डेय नाम के लड़के को धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें रोहित पाण्डेय घायल हो गया और उसको हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button