उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम ने पैंतीस दुकानों पर की छापेमारी ,एक दुकान का लाइसेंस किया निलंबित …

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि रबी फसलों की बुआई प्रारम्भ होने के दृष्टिगत किसानों को फास्फेटिक (डी0ए0पी0/एन0पी0के0) उर्वरकों की उपलब्धता निर्धारित दरों पर सुनिश्चित करने हेतु उर्वरकों की बिक्री की जॉच के सम्बन्ध में शीर्ष संस्थाओं एवं निजी क्षेत्र के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं व विर्निमाताओं के गोदामों एवं बिक्री केन्द्रों पर सघन निरीक्षण हेतु उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम गठित कर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सघन छापेमारी कर उनके अभिलेख तथा स्टाक की जॉच कर अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने, जमाखोरी/काला बाजारी एवं अन्य अनियमितता की जॉच करने हेतु आदेशित किया गया। उन्होंने बताया कि तहसील गौरीगंज में उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज अभिनव कनौजिया, तहसील मुसाफिरखाना में जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव, तहसील अमेठी में भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी, तहसील तिलोई में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पाण्डेय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय कुमार सिंह द्वारा सघन छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि इस क्रम में शनिवार को तिवारी ट्रेडर्स गौरीगंज, राजपूत फर्टिलाइजर्स कमला नगर, एग्रीकल्चर केन्द्र शाहगढ़, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, कृषक सेवा केन्द्र गौरीगंज, किसान खाद एवं बीज भण्डार जगदीशपुर, आदर्श खाद भण्डार जगदीशपुर, शिव खाद भण्डार रानीगंज, शादाब खाद भण्डार रानीगंज, अभिषेक खाद भण्डार, किसान खाद एवं बीज भण्डार वारिसगंज, मौर्या खाद भण्डार वारिशगंज, जायसवाल फर्टिलाइजर्स कस्थुनी पश्चिम, सुरभि फर्टिलाइजर्स कस्थुनी पश्चिम, अग्रहरि फर्टिलाइजर्स, जायसवाल फर्टिलाइजर्स, विष्णु फर्टिलाइजर्स मुसाफिरखाना, मौर्या खाद भण्डार भीखीपुर, संतोष खाद भण्डार बारामासी, पंकज खाद भण्डार थौरा, अंकलेश्वर किसान सेवा केन्द्र भेटुवा, जायसवाल खाद भण्डार भेटुवा, फर्टिलाइजर्स ट्रेडर्स जायस, मै0 संजय कुमार मित्तल बहादुरपुर, हरख बहादुर खाद भण्डार ओदारी, सहकारी समिति ओदारी, राकेश खाद भण्डार, अमृतलाल खाद भण्डार फुरसतगंज, रंजीत खाद भण्डार, यादव खाद भण्डार पीढ़ी, साधन सहकारी समिति अलईपुर, नवीन खुशहाली केन्द्र तिलोई, जैनुल आबदीन खाद भण्डार सहित मौर्या खाद भण्डार मोहनगंज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त छापेमारी के दौरान 35 दुकानों का निरीक्षण एवं 17 सैम्पल लिये गये तथा 01 दुकान, जायसवाल खाद भण्डार भेटुवा द्वारा टीम को देखकर दुकान बन्द करने के कारण लाइसेंस निलम्बित किया गया एवं 05 दुकान, विष्णु फर्टिलाइजर्स मुसाफिरखाना, मौर्या खाद बीज भण्डार भीखीपुर, पंकज खाद भण्डार थौरा, राकेश खाद भण्डार व अमृतलाल खाद भण्डार फुरसतगंज को अभिलेख अपूर्ण होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि खाद की ओवर रेटिंग, काला बाजारी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-7839882412 पर शिकायत दर्ज करा करा सकते है व खाद लेते समय किसान अपना आधार कार्ड एवं खतौनी अवश्य लेकर जाये तथा इफको की एक रैक 2722 मी0टन आज रात में गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुॅच जायेगी

Related Articles

Back to top button