विकासखंड भादर में आयोजित रोजगार मेले में 124 युवाओं को मिला रोजगार।

अमेठी। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड भादर के अन्तर्गत आज भादर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मा0 प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया गया तथा प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उनके द्वार पर मिले, इस कड़ी में 06 प्लेसमेंट कम्पनी ग्रीन कॉल, Vone India Services Pvt. Ltd., SIS सिक्योरिटी, ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 246 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 124 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक स्वरूप 10 रोजगार प्राप्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा इस दौरान कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह व विवेक द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button