हमीरपुर : होली के दिन लोगों के घरों में सप्लाई वाले नल से लाल पानी आने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी डाल दिया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
सोमवार को कई मोहल्लों में जल संस्थान की पाइप लाइन से लोगों के घरों में भी लाल पानी पहुंचने लगा। दोपहर जब लोगों ने पाइप लाइन से लाल पानी आता देखा तो उनके होश उड़ गए। कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गजब खेला है भाई होली में जब सरकारी पाइप लाइन से रंग मिला पानी आया आज। वहीं इस वीडियो को लोगों ने जमकर लाइक भी किया और कमेंट भी की। कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। कजियाना मुहल्ले के रामजीवन कर्णधार ने बताया कि होली के दिन उनके घर लगी सरकारी पाइप लाइन से आने वाले पानी का रंग लाल था। जिसे देख हैरत हो गई। वहीं इस मामले में जल संस्थान के जेई विश्लेंद्रनाथ ने बताया कि ऐसा होना असंभव है। नलकूप से सीधे पानी की सप्लाई दी गई थी। दोपहर में पानी की टंकी से सप्लाई हुई थी। इस तरह की यदि कोई शिकायत है तो वह मामले की जांच करेंगें।