रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश की राज्यपाल को भी दिया गया निमंत्रण

लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होना है। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को न्योता मिल गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि ने राजभवन पहुंच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि श्रीराम नगरी में द‍िव्‍य और भव्‍य रामलला के मंद‍िर न‍िर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयार‍ियां भी तेजी से चल रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।

रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में शामिल होंगे. सीएम योगी, राज्यपाल प्रोटोकाल शिष्टाचार के तहत प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंग. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चार प्रतिनिधि मंडलों के दल ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम से शिष्टाचार मुलाकात कर आमंत्रित किया. देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 सन्त प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.

संत समाज से हटकर विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवारों, शहीद कारसेवको के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
राम जन्मभूमि परिसर में अंदर बैठने की सीमा तय है. प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित मेहमानों को अनिवार्य रूप से आधारकार्ड लाना आवश्यक होगा. प्राण प्रतिष्ठा का पूजन वाराणसी के लक्ष्मी कांत दीक्षित संपन्न कराएंगे. 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी.

राम भक्त प्रतिष्ठा के अगले दिन से रामलाल का दर्शन कर सकेंगे. सम्भवतः 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगी. प्रधानमंत्री के पूजन के बाद ही आमंत्रित मेहमानों को रामलाल का दर्शन मिल सकेगा. लगभग 3 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में बैठना पड़ेगा. वयोवृद्ध और अस्वस्थ मेहमानों से ट्रस्ट ने अपील किया है कि प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए आएं

Related Articles

Back to top button