सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक घटना के दिन रात 1 बजकर 38 मिनट पर सीढ़ियों से चढ़कर सैफ के घर पहुंचता है और घटना के बाद उसी रास्ते से रात के 2 बजकर 33 मिनट पर लौट जाता है. उसके जाने और आने के वीडियो सामने आ गए हैं.
इन वीडियो से ये समझा जा रहा है कि सैफ के घर पर हमलावर करीब 55 मिनट रहता है. इसी दौरान सैफ पर वो चाकू से हमला करता है.
11 फ्लोर चढ़कर सैफ के घर पहुंचा
सीसीटीवी फुटेज में सैफ पर हमला करने वाला आरोपी सीढ़ियों से चढ़ता दिख रहा है. सैफ बांद्रा के जिस फ्लैट में रहते हैं, वो अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर स्थित है. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक ने सैफ के घर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया है कि सैफ पर हमला करने वाला शख्स फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से बिल्डिंग के अंदर घुसा था. फिर वो सैफ के फ्लैट तक पहुंचा.
आरोपी नीचे से लेकर ऊपर तक सीढ़ियों के मदद से ही उसके घर पर पहुंचा. हालांकि, अपार्टमेंट में उसकी एंट्री कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
छोटे बेटे के कमरे में जाने की कोशिश की
पुलिस की जांच में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी सबसे पहले सैफ के छोटे बेटे जे के कमरे में जाने की कोशिश की, जहां जाते सैफ की नौकरानी ने देख लिया. सैफ की नौकरानी ने जब आरोपी युवक को लेकर शोर मचाया तो सैफ सामने आए. कहा जा रहा है कि सैफ के आते ही आरोपी युवक हाथापाई करने लगा. इसी दौरान आरोपी ने सैफ पर चाकू चला दिया. सैफ के शरीर पर 6 जख्म हुए. इनमें से एक जख्म रीढ़ के पास है जिसकी सर्जरी की गई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक उसी सीढ़ी से रात के करीब 2 बजकर 33 मिनट पर घर से भाग जाता है. अपार्टमेंट से नीचे उतरने के बाद आरोपी किस तरफ और किस रास्ते से भागा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
सीसीटीवी की ओर देख रहा आरोपी
हमलावर को लेकर एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज रिकॉर्ड हुआ है, उसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि आरोपी आते और जाते वक्त कैमरे की तरफ देख रहा है. इतना ही नहीं, कैमरे को देखकर आरोपी अपना चेहरे को छिपाने की भी कोशिश करता है.
वहीं सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी निकलकर आ रही है, उसके मुताबिक जब आरोपी सैफ के फ्लैट की ओर जा रहा था, तब उसका चेहरा गमछे से ढंका था, लेकिन आने वक्त उसके चेहरे से गमछा गायब था.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को तलाशने में जुटी है. कहा जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही आगे का खुलासा संभव है.