पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी
23, 24, 25 और 30, 31 को होगी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा
बलिया। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से गंभीर है। परीक्षा को सुचिता और शांति ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें दलालों के बारे में सही सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
आपको बता दे कि 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होना सुनिश्चित है। जिसको लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से सचेत व सावधान है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को पुलिस ने दलालों से सावधान रहने का अनुरोध किउल गया है। निर्देशित किया गया है कि बहुत से दलाल टाइप के लोग आपको यह झाँसा दे सकते हैं कि इतने रुपए दे दो तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दो, तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा। ऐसे फ्रॉड और दलालों के झाँसे में न आएं। ये आपको धोखा देंगे। ऐसे फ्रॉड और दलालों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना सही होने पर सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। आप किसी भी प्रकार की सूचना9454403014, 9454403018, 9454400655 नम्बर या व्हाट्सएप पर दे सकते है।