शाहजहांपुर। महानगर के खिरनीबाग रामलीला मेले का विधिवत शुभारंभ माननीय सांसद अरुण सागर ने समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव के साथ फीता काटकर किया तत्पश्चात रामलीला में नवचेतना कला परिषद के कलाकारों द्वारा ‘राम जन्म’, ‘ताड़का वध’ और ‘जनकपुर बाजार’ का अत्यंत सुंदर और भावपूर्ण मंचन किया गया। मंचन की शुरुआत राजा दशरथ और कौशल्या के बीच रघुवंश के उत्तराधिकारी की चिंता को लेकर बहुत मार्मिक संवाद हुआ महारानी कौशल्या के मतानुसार राजा दशरथ अपने गुरु वशिष्ठ से सलाह लेने पहुंचे, जिन्होंने उन्हें श्रंगी ऋषि द्वारा यज्ञ करवाने का परामर्श दिया। यज्ञ के बाद, अग्निदेव की कृपा से राजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई, जिससे अयोध्या में खुशियों की लहर दौड़ गई। महर्षि बशिष्ठ द्वारा नामकरण,मंगलशिरद के गीत, एवं मुंडन संस्कार की बहुत सुंदर लीला ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इसके बाद मंच पर विश्वामित्र का प्रवेश हुआ, जो अपने यज्ञ की रक्षा हेतु राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए। मार्ग में राम और लक्ष्मण ने ताड़का का वध कर असुरों के विनाश का बिगुल बजा दिया और जंगल को मारीच व सुबाहु से मुक्त कराया। उसी समय जनकपुर से सीता के स्वयंवर का निमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके बाद राम और लक्ष्मण, गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर के लिए प्रस्थान कर गए। मंचन के अंतिम दृश्य में राम-लक्ष्मण ने जनकपुर की शोभा का दर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
आज के मंचन में दशरथ रामसिंह, कौशल्या दीपक, कैकेयी दुर्गा, सुमित्रा अंजलि, राम सचिन, लक्ष्मण अर्चित, वशिष्ठ अनिल, विश्वामित्र ताड़का अनुराग, मारीच प्रदुम्न, सुबाहु अग्रीम वेदप्रकाश, अभिनव, बलराम, आदि कलाकारों ने अभिनय किया!
इस वर्ष रामलीला मेले की सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेला प्रबंधन समिति ने आधुनिक कैमरों का उपयोग करते हुए सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और अन्य खेलों के साथ-साथ खाने-पीने की विविध स्टॉलें भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिनमें चाट-पकौड़ी, पापड़ और मूंगफली जैसी स्वादिष्ट चीजें शामिल हैं।
आज की लीला में निर्देशन अनिल और राकेश का रहा एवं मंचन कि अध्यक्षता मनोज पटेल ने की।
प्रतिदिन की भांति आज भी नवचेतना कला परिषद के कलाकारों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के कई विशिष्ट गणमान्य नागरिकों जिनमें विजय तुली,कृष्ण कुमार गर्ग,पंकज गोनिका (महाप्रबंधक रोजा शुगर), अवनीश शर्मा,मुनेश्वर सिंह (ब्लॉक प्रमुख), मनोज गर्ग (श्री महावीर इंडस्ट्रीज), शोभित कपूर पुत्र श्री मुकेश कपूर एवं प्राची कपूर, नीलमणि रस्तोगी आदि ने माता की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया इनके अतिरिक्त इस अवसर पर आज मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव,समिति के कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव,मेला सचिव नरेंद्र मिश्रा ‘गुरु’, प्रबंधक नीरज वाजपेयी, मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता, सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, चंद्रमणि गुप्ता, रोमी आनंद, अतुल अग्निहोत्री,सचिन बाथम, संजीव सक्सेना, राज नारायण गुप्ता, अवनीश शर्मा, डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा, राम मोहन वर्मा,अंशुल गुप्ता, सुनील रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, अनिल बाजपेई आदि मेला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।