बाँदा| नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को स्वराज काॅलोनी में पालिका की जमीन पर अवैध 3 कच्चे मकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया।सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी।कहा कि दोबारा अतिक्रमण किया तो जेल भेजा जाएगा।स्वराज काॅलोनी वार्ड 14 में पालिका के पार्क के आसपास कई लोगों ने अवैध रूप से कच्चे व पक्के मकान बना लिए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने 3 दिन पहले अवैध कब्जे करने वालों को चेतावनी दी थी। खुद अतिक्रमण न हटवाने पर गुरुवार को वह बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और तीन कच्चे घरों को ढहा दिया।इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला व पुलिस टीम भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया,कि धनपद,किशोरी व चुन्नू ने नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। चेतावनी के बाद भी नहीं हटवाया जा रहा था।ईओ नीलम चौधरी ने कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने शहर में अन्य स्थानों पर जल्द ही अतिक्रमण हटवाने की बात कही।