फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र फतेहपुर मुख्य मार्ग से ईदगाह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर व गड्ढो मे तब्दील हो चुका है। जहां पर डामर रोड का कोई नामोनिशान नही बचा है सिर्फ और सिर्फ गड्ढों का साम्राज्य बचा है। इस मार्ग के गुजरने वाले छात्र-छात्राएं व नौनिहाल बच्चे आये दिन गिरकर चोटिल होते रहते है। इस मार्ग के निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा लिखित शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार लोगों व जनप्रतिनिधि की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ज्ञात हो नगर के फतेहपुर -बाराबंकी मुख्य मार्ग से ईदगाह जाने वाला सम्पर्क मार्ग अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। यशोदा मैदान होते हुए रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास निकले इस बाईपास का हाल वर्तमान समय में बहुत बुरा हो चुका है। रोड का कुछ अता-पता नही है। बारिश के मौसम मे गड्ढो मे पानी भरने से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं गिरकर आये दिन चोटिल हो जाते है। इस रास्ते से लगभग बड़ी संख्या दो पाहिया व तीन पाहिया वाहनों का आवागमन हेाता रहता है। काफी समय से यह रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया है किंतु किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब बारिश के चलते गड्ढों में फिर से पानी भर गया है जिससे सड़क का अता-पता नहीं चलता सड़क पर चलना हादसों को न्योता देने से कम नहीं है।