सुविधाओं से युक्त आदर्श पुस्तकालय में परिणित होगा राजकीय जिला पुस्तकालय : इंजी0 अवनीश कुमार सिंह

राजकीय जिला पुस्तकालय की सुविधाएं होंगी बेहतर : जिलाधिकारी

बाराबंकी। गुरुवार को एमएलसी इंजी० अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय जिला पुस्तकालय, बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। एम०एल०सी०, जिलाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस द्वारा संग्रहालय, वाचनालय कक्ष एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। राजकीय जिला पुस्तकालय, बाराबंकी की स्वच्छता, रख रखाव, व्यवस्था, सुसज्जित एवं शांत परिवेश एवं पाठकों की उपस्थिति देखकर सभी अत्यन्त प्रसन्न हुए, उन्होंने पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, सहयोगी शिक्षिका श्रीमती मीनू बाला तथा स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी सुव्यवस्थित एवं साफ-सुथरी लाइब्रेरी अब तक नहीं देखी। एम०एल०सी० इंजी० अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी ने पुस्तकालय में तैयारी कर रहे पाठकों को बेहतर तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया तथा शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने पाठकों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सन्दर्भ में भी विस्तार से चर्चा की तथा तैयारी में आ रही समस्याओं पर वार्ता की। पाठकों ने पुस्तकालय के दो कक्ष में एसी के साथ वाटर कूलर, पंखे, राउटर तथा तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों की कमी के सन्दर्भ में जानकारी दी, एम०एल०सी० एवं जिलाधिकारी ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से पूर्व पुस्तकालय को सभी सुविधाओं से युक्त आदर्श पुस्तकालय में परिणित करने का आश्वासन पाठकों को प्रदान किया। एमएलसी एवं जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकालय को अपग्रेड एवं सुसज्जित करने हेतु भौतिक संसाधनों को चिन्हित कर पुस्तकालयाध्यक्ष को सूची तैयार करने के निर्देश प्रदान किए तथा कार्यदायी संस्था यू० पी० सिडको को आगणन तैयार करने के निर्देश प्रदान किए। राजकीय जिला पुस्तकालय को अपग्रेड एवं सुसज्जित करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के मार्गदर्शन हेतु प्रशिक्षु आई०ए०एस० सुश्री काव्या सी ने पुस्तकालय में समय एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया।

एम०एल०सी० एवं जिलाधिकारी ने पाठकों की मांग पर पुस्तकालय समय प्रातः 8 से सांय 6 बजे तक करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश पुस्तकालयाध्यक्ष को प्रदान किए तथा इसकी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रदान किया। जिलाधिकारी ने शौचालय एवं प्रांगण की साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु नगरपालिका से एक सफाई कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया। राजकीय जिला पुस्तकालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय जिला पुस्तकालय रखने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही। एमएलसी इंजीo अवनीश कुमार सिंह ने निदेशक साईं शिक्षण संस्थान श्री विपिन राठौड़ को जनपद के समाज सेवियों/ महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्रबंधकों को राजकीय जिला पुस्तकालय से जोड़ने एवं पुस्तकालय के विकास एवं उन्नयन में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिन्हित कार्यों की प्रगति एवं समीक्षा के लिए अगले सप्ताह जिला पुस्तकालय समिति की विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश पुस्तकालयाध्यक्ष को दिए।

Related Articles

Back to top button