पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के पढ़े- लिखे कामगर योग्य युवाओं को जिले की चीनी मिलो में इसी सीजन मे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है परंतु रोजगार को लेकर जिले में कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है वही जिले में हर छोटी से बडी सीटों पर हर जगह भाजपा के लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे है लेकिन जिले में बेरोजगारी इस प्रकार पसर चुकी है कि जिले का युवा रोजगार की खोज में अपने जिले से पलायन करने को मजबूर है या फिर अपने जिले में रहकर भुखमरी का शिकार हो रहा है। कुछ युवा तो लोन, व्याज के चक्कर मे पड़कर उक्त अवसाद के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं जिसकी खबर आए दिन दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है। जनता एवं युवाओं के द्वारा राज्यमंत्री पर विश्वास जताया गया और इसके परिणाम स्वरूप जिले की जनता ने राज्यमंत्री के सर पर जीत का ताज पहनाया और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलों का मंत्री भी बनाया गया। राज्यमंत्री ने मझोला चीनी मिल को लेकर भी कहा था लेकिन मझोला चीनी मिल का जीर्णोद्धार किसी कारणवश शुरू नहीं हो पाया राज्यमंत्री उसको लेकर लगातार प्रयासरत है यह सभी को पता है। लेकिन साथ ही साथ जिले के युवाओं का लगातार हो रहे पलायन पर अंकुश नहीं लगा है।ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राज्यमंत्री द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार देने के संबंध में प्राथमिकता देने की बात कही गई थी। वर्तमान में जो भी योजनाएं जिले में क्रियान्वित हैं वह आने वाले भविष्य में समयावधि बीत जाने के बाद ही कारगर होंगी यदि वर्तमान में राज्यमंत्री द्वारा अपने मंत्री पद के अंतर्गत आ रही जिले की उक्त चीनी मिलो में ही जिले के कई बेरोजगार युवाओं को संविदा पर ही समावेश कराया जा सकता है जिससे इनकी बेरोजगारी की समस्या का कुछ हद तक निदान मिल सकता है।यदि राज्यमंत्री द्वारा अपनी तरफ से प्रयास करके प्रति छमाही जिले के 50 युवाओं को जिले की विभिन्न गन्ना फैक्ट्री में लगाया गया तो जिले के सब युवाओं व उनके परिवार एवं संगठन को उन पर गर्व होगा, तथा जिले के युवाओं के पलायन की समस्या से भी निदान मिल सकेगा और जिले के मतदान में वोटिंग पर्सेंटेज भी बढ़ेगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जिले की गन्ना फैक्ट्रियों में वर्तमान में अधिकांश बाहरी लोग कार्यरत हैं उक्त संबंध में भी चीनी मिलों से यह सूचना प्राप्त की जाए की उनकी फैक्ट्री में बाहर के कितने कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी लिस्ट जारी की जाए तथा फिर इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाए।ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राज्यमंत्री द्वारा पूर्व में मझोला चीनी मिल व हाल ही में खमीर फैक्ट्री की बनाने की बात कही थी वो जब बनेगी तब बनेगी लेकिन अभी जिले के बेरोजगार युवाओं की सोच है कि उन्हें उनके राज्यमंत्री फैक्ट्रियों में इंटरव्यू कराके रोजगार दिलाएंगे और जिले के युवा यह सोचकर फूले नहीं समा रहे हैं कि अब उन्हें रुद्रपुर,दिल्ली आदि जैसे बड़े शहरों में बाहर जाकर कार्य नहीं करना पड़ेगा अब वह अपने घर मे ही रहकर गृह जनपद में कार्य कर सकेंगे। राज्यमंत्री अपने जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार तो उपलब्ध कराएंगे ही क्योंकि जिले में सबको भली भांति अवगत है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके मधुर संबंध हैं और जिले के सांसद जी के भी सभी उच्च नेतागणो से मधुर संबंध है जिसके चलते सभी युवाओं ने राज्यमंत्री को वोट देकर विधायक के साथ मंत्री बनाए जाने की दुआए की थी और वह बनाए गए तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह पहले पीलीभीत युवा जनो को प्राथमिकता दिलाएंगे युवा जिले की रीढ की हड्डी है जो राज्यमंत्री लिए मजबूती से खड़ी है ज्ञापन में अंत में कहा गया है कि राज्यमंत्री एक अच्छे राजनेता की छवि है। ज्ञापन में राज्यमंत्री से अखिल भारत हिन्दू महासभा की तरफ से निवेदन किया गया है कि उक्त वर्णित विषयक को संज्ञान में लेकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जिले की फैक्ट्रियों को करे जिले के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं की पलायन की समस्या का निदान राज्यमंत्री ही कर सकते हैं और कोई नही। जिले का बेरोजगार युवा उनकी तरफ आश लगा कर बैठा है।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, लवी सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार सक्सेना, सुनील कश्यप, अनिल कुमार, जितेंद्र मौर्य, हनी कश्यप, जितेंद्र कश्यप, सनी कश्यप, दीपक राजपूत, कविता वंशवाल, बिन्दु सिंह, मनोज वर्मा, प्रमोद कश्यप, हरिओम वर्मा, आरती, राखी, भगवंती देवी, सर्वेश कुमार, रामऔतार, धर्मेंद्र कुमार, अक्षत गुप्ता, दीपक वर्मा, प्रवीन गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।