दो पैनल व चारों बैट्रियां गायब।
बिसवां (सीतापुर)। ग्राम पंचायत जहांगीराबाद गांव की बाजार परिसर में लगी हाईमास्ट लाइट काफी दिनों से बंद पड़ी है जिससे दुकानदारों सहित आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह हाईमास्ट पूर्व एम एल सी आनन्द भदौरिया के कोटे से कई वर्ष पहले लगायी गयी थी जो अब बंद पड़ी है।
गांव के बीचोबीच दस वर्षों से भी अधिक समय पहले पूर्व सांसद कैसरजहां के कोटे से मदरसा इस्लामिया के कोने पर लगायी गयी हाईमास्ट लाइट कुछ ही दिन जलने के बाद बंद हो गयी थी जिसकी आजतक मरम्मत नहीं करायी गयी है बल्कि उसके चार पैनलों में से दो पैनल व चारों बैट्रा गायब हो चुके हैं। वह शोपीस बनी खड़ी हुई है। कई बार जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों से इसे ठीक कराने को कहा भी गया लेकिन किसी ने आजतक ध्यान ही नहीं दिया। इस हाईमास्ट के जलने से गांव के अंदर का मुख्य चौराहा जगमग तो होता ही था बल्कि मंदिर मस्जिद सहित चार रास्तों पर भी उजाला रहता था।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि अगली कार्ययोजना में इनकी मरम्मत का प्रस्ताव कर इन्हें सही कराया जायेगा। प्रश्न यह उठता है कि कब कार्ययोजना बनेगी और कब इनकी मरम्मत होगी और जनमानस को उजाला कब मिलेगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। गांव के तमाम संभ्रांत लोगों ने इन बंद पड़ी हाईमास्ट लाइटों की तुरन्त मरम्मत कराये जाने की मांग की है।