पानी के लिए अनशन पर बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैंठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की पांचवें दिन तबीयत बिगड़ गई। इस पर मंगलवार तड़के उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल (एलएनजेपी) के के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, आतिशी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त हो गई है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री आतिशी पिछले 5 दिनों से अनशन पर थीं। हरियाणा की सरकार से दिल्ली को 613 MGD पानी मिलना चाहिए, लेकिन पिछले तीन हफ्ते से लगातार 100 MGD से कम पानी दिल्ली की मिल रहा था। इससे 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी की समस्या हो रही थी। आतिशी ने दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तब उन्होंने यह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया।

36 तक पहुंचा था शुगर लेवल
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, आतिशी का ब्लड शुगर लेवल गिरकर सुबह तीन बजे 36 तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते पांच दिनों से वह कुछ भी नहीं खा रही हैं।

Related Articles

Back to top button