हरियाणा-पंजाब में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिससे ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह और शाम को ठिठुरन पैदा करने वाली ठंड पड़ने लगी है. दोपहर के समय धूप की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिलती है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में और कड़ाके की ठंड पड़ने लग जाएगी. वहीं पंजाब में ठंडी हवाओं और धुंध की वजह से बुधवार को रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
शिमला से ठंडा रहा हरियाणा का महेंद्रगढ़
हरियाणा की बात करें तो बुधवार को महेंद्रगढ़ और हिसार जिला शिमला से ज्यादा ठंडा रहा. बुधवार का शिमला का न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. तो वही महेंद्रगढ़ का पारा गिरकर 7.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, इसके अलावा हिसार का न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में महेंद्रगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा.
मैदानी इलाकों में अभी और गिरेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से तापमान में और गिरावट आने वाली है. इसके साथ ही हरियाणा में इसी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह तक बारिश की संभावना भी बन सकती है. जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट आना संभव है. वहीं इस सप्ताह तो बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है.
पंजाब के इन क्षेत्रों में छाई रहेगी धुंध
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में आज यानि गुरुवार से 4 दिन तक मौसम शुष्क रहने वाला है, सुबह के समय घनी धुंध छाई रहने वाली है. प्रदेश का फरीदकोट जिला बुधवार को सबसे ठंडा रहा. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 दिनों तक गुरदासपुर, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली, रूपनगर, अमृतसर, नवांशहर, में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव पड़ने वाला है.