बिहार के राज्यपाल के लिए अब ‘महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल नहीं होगा. इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें लिखा गया है कि ‘महामहिम’ के स्थान पर राज्यपाल के लिए ‘माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करें.
प्रधान सचिव के द्वारा लिए गए पत्र में कहा गया है कि अंग्रेजी में His Excellency की जगह Hon’ble संबोधन होगा. माननीय के साथ नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा विशेष परिस्थितियों या राजनयिकों से मुलाकात में ही His Excellency का संबोधन होगा.
इससे पहले यूपी में भी किया गया था संशोधन
इससे पहले उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल किे जाने का फैसला किया गया था. यूपी के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक ने ‘प्रोटोकाल’ की व्यवस्था में संशोधन करते हुए कहा था ‘राज्य के अंतर्गत होने वाले समारोहों में तथा राज्य के महानुभावों व राज्यपाल महोदय के बीच होने वाले परस्पर वार्तालाप में महामहिम या हिज एक्सीलेंसी शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा.’
सरकारी विज्ञप्ति भी की गई थी जारी
इस मामले को लेकर यूपी में सरकारी विज्ञप्ति भी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि ऐसे अवसरों पर हिंदी में ‘महामहिम’ की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ अथवा ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी तरह अंग्रेजी में ‘गवर्नर’ के पदनाम के पूर्व ‘ऑनरेबल’ शब्द का प्रयोग किए जाने की बात कही गई थी.
परंपरागत भारतीय शुभकामनाओं में नाम से पूर्व ‘श्री’ या ‘श्रीमती’ या ‘सुश्री’ शब्द का प्रयोग करने की बात कही थी. इसी के साथ ये भी कहा गया था कि शासकीय टिप्पणियों में भी ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का प्रयोग किया जाए.