चंदौली बबुरी। बजहा ग्राम सभा के अंगदपुर गांव में सोसाइटी का निर्माण ठेकेदार अजय सिंह के द्वारा कराया जा रहा है, इस निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाला ईट समेत निर्माण सामग्री सब मानक के विपरीत और रद्दी है।वही इस संदर्भ में जब बीडीओ से बात करने की कोशीश किया गया तो वो छुट्टी पर गए हुए हैं, ऐसी जानकारी दिया गया।वही जब ठेकेदार से बात हुई तो वह कुछ बोल नहीं पाए,काम करा रहे सुपर वाइजर ने बताया की निर्माण सामग्री का जांच बीएचयू गया हुआ है ,रिपोर्ट जल्द आ जायेगा। ग्राम प्रधान कल्लू सिंह ने बताया कि यहां पर नंबर तीन का ईट गिरा और उपयोग में हो रहा था तभी वहा के लोगो ने इसकी जानकारी मुझे थी मैं तत्काल पहुंचकर काम रुकवाया और इसका विरोध किया, जो भी हो सरकारी योजनाओं का इस तरह से बंदरबाट सरकार के योजनाओं पर पलीता लगा रहा है ,और कही न कही संबंधित विभाग भी मिलीभगत करके मलाई काट रही है ।इस मौके पर निर्माण कार्य का विरोध सत्यनारायण मौर्य, सिव प्रकाश सोनकर,जोखू पासवान,रामबीलाश मौर्या,गोबिंद मौर्या,प्रमोद चौबे, बजहा ग्राम प्रधान कल्लू शिंह,पनपुरा ग्राम प्रधान शुभास मौर्या,सिवमंगल सोनकर समेत तमाम लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया ।