देहरादून । धामी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले महिला समूहों को ”मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के रूप में तोहफा प्रदान किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों के निर्मित उत्पादों को इस योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी की ओर से इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश में वर्तमान में बहुत सी महिला समूह कार्यरत हैं जो विभिन्न उत्पादों का निर्माण करती हैं। हालांकि, कई बार इनको सही बाजार न उपलब्ध होने के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
इसी क्रम में अब प्रदेश में ”मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि महिला समूहों के निर्मित उत्पादों को योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड में महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे।