नगर पंचायत इटौंजा में कब्रिस्तान की वालबाउंड्री के निर्माण में जमकर खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल

  • नगर पंचायत इटौंजा में कब्रिस्तान की वालबाउंड्री निर्माण में धड़ल्ले से किया जा रहा दोयम दर्जे की ईंट व घटिया मसाले का प्रयोग
  • कब्रिस्तान की वालबाउंड्री निर्माण में ठेकेदार और नगर पंचायत के जिम्मेदार बंदरबांट में जुटे

लखनऊ। सरकार लाख दावे कर ले कि बड़ी बड़ी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाकर गांव का विकास करना चाहती है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।नगर पंचायत इटौंजा के अंतर्गत कब्रिस्तान की वालबाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें सरेआम अव्वल ईंट के बजाय दोयम दर्जे की घटिया किस्म की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।कब्रिस्तान की वालबाउंड्री निर्माण में ठेकेदार और नगर पंचायत के जिम्मेदार बंदरबांट करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। आखिरकार घटिया किस्म के सामग्री से कार्य करने वाले जिमीदारों पर क्या आलाधिकारी संज्ञान लेंगें।

भारतीय किसान् यूनियन राजू गुप्ता गुट के बीकेटी तहसील क्षेत्र के महामंत्री ठा. अमरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि नगर पंचायत इटौंजा द्वारा कब्रिस्तान की वालबाउंड्री के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। वालबाउंड्री में अव्वल के स्थान पर घटिया एवं दोयम दर्जे की ईंटे लगाई जा रही हैं, वहीं निर्माण में घटिया सामग्री का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। लोग विरोध करते हैं तो ठेकेदार धमकी देने से भी बाज नहीं आते। परेशान जनता नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से मौखिक शिकायत कर थक चुकी है, लेकिन अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है।भाकियू नेता ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से कर वालबाउंड्री निर्माण की जांच कराने की मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button